मालदीव के गृह मंत्री अली इहुसन ने रविवार को कहा कि आज इस्त्राइली पासपोर्ट वालों के मालदीव में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानूनी संशोधन करने का फैसला किया गया.
MALDIVES AND ISRAEL : मालदीव ने इस्त्राइल और गज़ा युद्ध पर लिया बड़ा फैसला, बता दें मुइज्जू सरकार ने देश में पासपोर्ट के नियमों में बदलाव करते हुए इस्त्राइली पासपोर्ट पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है, प्रतिबन्ध के बाद अब इस्त्राइली नागरिक मालदीव में प्रवेश नहीं कर पाएंगे. बताया जा रहा हैं कि फैसला फिलिस्तीन के लिए एक जुट होने का संदेश हैं. इसके अलावा मालदीव ने फिलिस्तीनियों के लिए फंड जुटाने और फिलिस्तीन के समर्थन के लिए मुस्लिम देशों के साथ चर्चा करने का भी फैसला किया है.
क्या कहा मालदीव के गृह मंत्री ने : मालदीव के गृह मंत्री अली इहुसन ने रविवार को कहा कि आज इस्त्राइली पासपोर्ट वालों के मालदीव में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानूनी संशोधन करने का फैसला किया गया है. कैबिनेट ने इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए एक विशेष समिति का भी गठन किया है. गृह मंत्री आगे कहते हैं कि इस कमेटी में देश के सीनियर अफसर और नेता शामिल हैं. इसके अलावा कैबिनेट ने फिलिस्तीनियों के लिए फंड जुटाने और फिलिस्तीन के समर्थन के लिए मुस्लिम देशों के साथ चर्चा करने का भी फैसला किया है.