भारत की ओर से बुधवार को कड़े विरोध के बाद भी अमेरिका ने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और कांग्रेस के बैंक खातों को सीज करने के मामले पर टिप्पणी की.
USA AND BHARAT : भारत की ओर से बुधवार को कड़े विरोध के बाद भी अमेरिका ने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और कांग्रेस के बैंक खातों को सीज करने के मामले पर टिप्पणी की है.
क्या कहा मैथ्यु ने : अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और कांग्रेस के बैंक खातों को सीज करने के मामलों पर अमेरिका करीबी नजर रखे हुए है. आपको बताते चले अमेरिकी राजनयिक को तलब करने पर मिलर ने बुधवार को कहा कि हम निष्पक्ष, पारदर्शी, समय पर कानूनी प्रक्रिया को प्रोत्साहित करते हैं, हमें नहीं लगता कि किसी को इस पर आपत्ति होनी चाहिए. इन बयानों के बाद अमेरिका और भारत के रिश्तो में दरार पड़ती दिख रही हैं.
इससे पहले भी की गयी अमेरिका की तरफ से टिप्पणी : अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था, कि केजरीवाल की गिरफ्तारी पर हम अपनी पैनी नजर गड़ाए हुए हैं. उनका कहना है कि हम निष्पक्ष, समयबद्ध और पारदर्शी कानूनी प्रक्रिया के लिए वहां की सरकार को प्रोत्साहित करते हैं, जिस पर बुधवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी डिप्लोमैट को तलब किया था, इसके बाद फिर अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर के बयान से भारत और अमेरिका में तनाव देखने को मिल सकता हैं.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने तलब किया अमेरिकी डिप्लोमैट को (बुधवार): अमेरिकी बयान का विरोध करते हुए कहा, ‘भारत में कानूनी कार्रवाई पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का बयान गलत है. कूटनीति में उम्मीद की जाती है कि देश एक दूसरे के आतंरिक मसलों और संप्रभुता का सम्मान करेंगे.’