अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल, ट्रंप की कुल संपत्ति में चार अरब डॉलर की वृद्धि, ट्रंप ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स पर 500 सबसे अमीर लोगों की श्रेणी में शामिल हुए.
DONALD TRUMP: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स की सूची में डोनाल्ड ट्रम्प ने अपना नाम शामिल किया, बताया जा रहा हैं, ट्रंप की कुल संपत्ति में चार अरब डॉलर की वृद्धि हुई है. ट्रंप ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स पर 500 सबसे अमीर लोगों की श्रेणी में शामिल हो गए.
क्या कहा कंपनी ने : ट्रंप की कंपनी ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष एरिक ट्रंप ने कहा है कि हमारे पास एक बड़ी कंपनी है और हम अविश्वसनीय रूप से सम्मानित महसूस कर रहे हैं. आपको बताते चले 77 साल के ट्रंप की संपत्ति पहले 3.1 बिलियन के शिखर पर थी.
कौन हैं ट्रम्प : डोनाल्ड ट्रंप का जन्म 4 जून 1946 में न्यूयॉर्क में हुआ था, उनके पिता रियल एस्टेट के बिजनेसमैन थे. 13 साल की उम्र में ट्रंप पढ़ने के लिए मिलिट्री स्कूल गए,1964 में उन्होंने मिलिट्री एकेडमी से ग्रेजुएशन किया. 1999 में डोनाल्ड ट्रंप ने राजनीति में भी हाथ आज़माया, 19 जुलाई 2016 को डोनल्ड ट्रंप अमरीका की ग्रैंड ओल्ड पार्टी या रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने में कामयाबी हासिल की.