राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज तीसरे और आखिरी दिन का मतदान सुबह से शुरू हो चुका है और तो और चुनावों को देखते हुए यहां पर इंटरनल सिक्योरिटी को काफी बढ़ा दिया गया है.

RUSSIA CHUNAV: रुस में राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज तीसरे और आखिरी दिन का मतदान सुबह से शुरू हो चुका है और तो और चुनावों को देखते हुए यहां पर इंटरनल सिक्योरिटी को काफी बढ़ा दिया गया है. बताया जा रहा हैं कि क्रेमलिन के इस इलाके में चुनाव के नतीजों के बाद जीत के जश्न की भी तैयारी की जा रही है, जिस कारण यहां पर सिक्योरिटी के पुख्ता इंतेज़ाम किये गए हैं और इस वजह से यहां जगह को खाली करवा दिया गया है. जो वहाँ पर सैकड़ों की तादाद में टूरिस्ट जमा थे, उन्हें बाहर भेज दिया गया है.
कौन हैं उम्मीदवार : राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ खड़े तीन उम्मीदवार लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के लियोनिद स्लटस्की, न्यू पीपल पार्टी के व्लादिस्लाव दावानकोव और कम्युनिस्ट पार्टी के निकोले खारितोनोव खड़े हैं. जानकार मानते हैं पुतिन की जीत करीब तय है और अगर पुतिन दोबारा राष्ट्रपति चुने जाते हैं, तो उनका कार्यकाल करीब 2030 तक बढ़ जाएगा.
कब से हैं रुसी सत्ता में : 2000 में रूस के राष्ट्रपति बने थे और इसके बाद वह 2012 में राष्ट्रपति के लिए चुने गए थे, फिर उसके बाद 2018 में भी वह सत्ता पर काबिज़ हुए और तीसरी बार राष्ट्रपति बने. आपको बताते चले व्लादिमीर पुतिन दो बार रूस के प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं. वह 1999 से 2000 तक और 2008 से 2012 तक प्रधानमंत्री के पद पर रहे थे.