रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से दी गई ताजा जानकारी के अनुसार Foreign Reserves में बड़ा उछाल आया है. दो फरवरी को समाप्त हफ्ते में यह करीब पौने छह अरब डॉलर बढ़ गया.
RBI News: भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि दो फरवरी को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.74 अरब डॉलर बढ़कर 622.47 अरब डॉलर हो गया. इससे एक सप्ताह पहले विदेशी मुद्रा का कुल भंडार 59.1 करोड़ डॉलर की तेजी के साथ 616.73 अरब डॉलर रहा था.
गोल्ड रिजर्व में भी बढ़त : बैंक के मुताबिक, समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण भंडार 60.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 48.08 अरब डॉलर हो गया. इस दौरान विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 5.8 करोड़ डॉलर घटकर 18.19 अरब डॉलर रहा.