Bharat and Qatar: जासूसी के आरोप में पूर्व भारतीय नोसैनिक जिनको 2022 में गिरफ्तार किया गया था, उनकी रिहाई हो गयी है, इसके लिए भारत को एक बड़ी कूटनीतिज्ञ जीत मानी जा रही है.
आपको बताते चले इन सभी को जासूसी के लिए मृत्युदंड दिया गया था, विदेश मंत्रालय के अदिकारिक बयान के मुताबिक आठ पूर्व नौसैनिक में 7 पहले ही लौट चुके है, इसके लिए भारत को एक बड़ी कूटनीतिक जीत बताया जा रहा है.