अमेरिका के दूसरे बयान पर भारत ने जवाब देते हुए कहा-विदेश मंत्रालय ने प्रेस ब्रीफिंग के माध्यम से कहा, “किसी भी तरह से हमारी संप्रभुता में दखलअंदाज़ी स्वीकार्य नहीं है. भारत को अपने लोकतांत्रिक संस्थानों पर गर्व है.”
INDIAN FOREIGN MINISTRY: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर अमेरिका ने एक बार फिर से इसपर बयान दिया है. अमेरिका ने फिर कहा कि केजरीवाल के मामले में निष्पक्ष, पारदर्शी और समय पर कानूनी प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए. आपको बताते चले इससे पहले दिए अमेरिका के बयान पर भारत ने अपनी कड़ी आपत्ति ज़ाहिर की थी.
अमेरिका के दूसरे बयान पर विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा : “अमेरिका के बयान पर भारत पहले ही आपत्ति जता चुका है. उसका ताजा बयान अवांछनीय है. इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता. भारत में न्याय प्रणाली स्वतंत्र है.” विदेश मंत्रालय ने प्रेस ब्रीफिंग के माध्यम से कहा, “किसी भी तरह से हमारी संप्रभुता में दखलअंदाज़ी स्वीकार्य नहीं है. भारत को अपने लोकतांत्रिक संस्थानों पर गर्व है.”
क्या कहा था अमेरिका ने दूसरे बयान में : अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और कांग्रेस के बैंक खातों को सीज करने के मामलों पर अमेरिका करीबी नजर रखे हुए है. आपको बताते चले अमेरिकी राजनयिक को तलब करने पर मिलर ने बुधवार को कहा कि हम निष्पक्ष, पारदर्शी, समय पर कानूनी प्रक्रिया को प्रोत्साहित करते हैं, हमें नहीं लगता कि किसी को इस पर आपत्ति होनी चाहिए.
इसी को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने आज यानी गुरुवार को अमेरिका के दूसरे बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा “अमेरिका के बयान पर भारत पहले ही आपत्ति जता चुका है. उसका ताजा बयान अवांछनीय है. इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता. भारत में न्याय प्रणाली स्वतंत्र है.” विदेश मंत्रालय ने प्रेस ब्रीफिंग के माध्यम से कहा, “किसी भी तरह से हमारी संप्रभुता में दखलअंदाज़ी स्वीकार्य नहीं है. भारत को अपने लोकतांत्रिक संस्थानों पर गर्व है.”